बीएचयू में दिव्यांग छात्रों के साथ मारपीट, तीन आरोपित गिरफ्तार

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू परिसर में दिव्यांग छात्रों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे लोगों को पकड़कर थाने लाया गया।

घटना उस समय हुई जब तीन दिव्यांग छात्र विशाल कुमार सिंह, अभिषेक राय और ननकू केशरी रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी चलने में सहायक छड़ी एक खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस मामूली बात पर गाड़ी में बैठे युवक-युवतियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट पर उतर आए।

पीड़ित छात्रों की लिखित शिकायत पर लंका थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस संख्या 116/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(2) और 352 में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएचयू परिसर में हुई इस घटना से छात्र समुदाय में रोष है।

Share this story