हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम फैसलों की उम्मीद

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम फैसलों की उम्मीद


हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम फैसलों की उम्मीद


शिमला, 05 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सचिवालय शिमला में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जानकारी अनुसार इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू आज ही नई दिल्ली से शिमला लौटेंगे और अपरान्ह 3 बजे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा बीते 17 मार्च को पेश वितीय वर्ष 2025-26 के बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाओं को लागू करने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही सरकार विभिन्न विकास योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों पर भी विचार कर सकती है।

इसके अलावा बैठक में 15 अप्रैल को होने वाले हिमाचल दिवस समारोह को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री इस मौके पर भी विशेष घोषणाएं कर सकते हैं, जिनका प्रभाव राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़ा होगा।

बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा। जानकारी अनुसार कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने को लेकर चर्चा हो सकती है। प्रदेश में करीब 100 ऐसे स्कूल और कॉलेज हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है। सरकार इन संस्थानों को बंद करने या उन्हें किसी अन्य विद्यालय या कॉलेज में समाहित करने पर विचार कर सकती है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में ऐसे कॉलेजों की संख्या 16 है, जिनके बारे में निर्णय लिया जा सकता है।

बैठक में स्वास्थ्य, परिवहन और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने पर फैसला लिया जा सकता है। बस किराया बढ़ोतरी पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जा सकता है। निजी बस ऑपरेटर लंबे समय से न्यूनतम बस किराए को 5 रुपये से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story