वाराणसी : बड़ी शीतला माता का बधावा, निकली पदयात्रा, माता को अर्पित किया तरह-तरह के भोग 

मां
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता का बधावा का आयोजन किया गया। इस दौरान भुलेटन हनुमान मंदिर के पास से पदयात्रा निकली। बधावा के अवसर पर माता का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही तरह-तरह के भोग अर्पित किए गए। आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

मां

शुक्रवार की शाम 7 बजे डोली सजावट का कार्यक्रम हुआ। वहीं आरती और पूजा रात आठ बजे हुई। कलश और पदयात्रा रात्रि 9 बजे भुलेटन हनुमान मंदिर के पास शुरू हुई। माता को तरह-तरह के भोग अर्पित किए गए। 

 कन्हैया कुमार

वहीं शनिवार को दोपहर 2 बजे से भक्तों में माता का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान सागर कुमार, शिवाजी, अजय कुमार, शिवम् कुमार, सनी कुमार, पवन कुमार, कन्हैया कुमार, गोविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

a

a

a

Share this story