CUET UG 2025: 8 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं, BHU सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले की तैयारी पूरी

वाराणसी। देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह प्रवेश परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा CUET-UG की जिम्मेदारी NTA को सौंपी गई है। आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च को पूरी हो चुकी है, वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी। इसके बाद छात्रों को 24 से 26 मार्च के बीच अपने आवेदन फॉर्म में सुधार का अवसर भी प्रदान किया गया था। CUET के जरिए देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलता है, जिनमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भी शामिल है। BHU में हर वर्ष स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में देशभर से करीब पांच लाख छात्र आवेदन करते हैं। वर्ष 2025 में स्नातक कोर्सों में लगभग 9,000 से अधिक सीटों के लिए दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए NTA ने एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है। इसमें छात्रों को आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, एडमिट कार्ड और अन्य तकनीकी पहलुओं पर सहायता दी जाएगी। एनटीए की जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार, किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्पडेस्क नंबर और अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं। CUET-UG 2025 के माध्यम से एकीकृत और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है, जिससे देश के किसी भी कोने से छात्र समान अवसर के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पा सकें।