भेलूपुर 5 मर्डर केस : मुख्य आरोपित विक्की की रिमांड याचिका खारिज, एक बार रिमांड पर ले चुकी है पुलिस

वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र स्थित भदैनी में हुए चर्चित गुप्ता परिवार सामूहिक हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की पुलिस रिमांड की अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मनीष कुमार की अदालत ने यह निर्णय सुनाया।
विशाल गुप्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में पक्ष रखा। उन्होंने तर्क दिया कि पुलिस पहले ही एक बार कस्टडी रिमांड ले चुकी है, फिर भी दूसरी पिस्टल को लेकर कोई ठोस बयान या साक्ष्य पेश नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बार-बार नई कहानियां बना रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि विवेचना सही दिशा में नहीं जा रही।
5 नवंबर को भदैनी में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र और सुवेंद्र तथा बेटी गौरांगी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया था।