प्रेस क्लब पदाधिकारियाें काे दिलाई शपथ

हरिद्वार, 2 अप्रैल (हि.स.)। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी को बुधवार को मुख्य अतिथी महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, मेयर किरण जैसल एवं विधायक रवि बहादुर ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है। सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ कमीयों को भी खबरों के माध्यम से उजागर करता है। जनता को भी आईना दिखाने का काम करता है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल है। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार जिम्मेदारी से अपने दायित्व को निभा रहे हैं। प्रेस क्लब के माध्यम से आम जनता को अपनी राय और विचारों को व्यक्त करने का अवसर मिलता है। महापौर किरन जैसल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाने और जनसमस्याओं का समाधान करने में चौथे स्तंभ मीडिया की निर्णायक भूमिका है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला