कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का इतना होगा किराया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 8 अप्रैल (हि.स.)। अब वो दिन दूर नहीं जब देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत, जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में दौड़ती नजर आएगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है जो यात्रियों के सफर को न सिर्फ तेज बल्कि बेहद आरामदायक बना देगी। इस हाई-टेक ट्रेन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को करेंगे। इसके साथ ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत की सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही है जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं वंदे भारत के जरिए यह दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में तय होगी। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि यात्रियों को एक लग्ज़री सफर का अनुभव भी मिलेगा।हालांकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है, इसलिए वंदे भारत की शुरुआत अस्थाई तौर पर कटरा स्टेशन से की जाएगी। रेलवे ने 23 जनवरी को इस रूट पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया था। रेलवे की ओर से फिलहाल आधिकारिक किराया घोषित नहीं हुआ है, लेकिन संभावित तौर पर चेयर कार 800 रूपये से 1000 रूपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास 1600 रूपये से 2000 तक हो सकता है। कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर यात्रियों के लिए न सिर्फ एक सुविधा, बल्कि एक नई शुरुआत साबित होगा। यह ट्रेन कश्मीर के पर्यटन, कारोबार और कनेक्टिविटी के लिए एक गेंम चेंजर मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story