सिगरा स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर्स को देने होंगे पैसे, मीटिंग में हुआ निर्णय

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में अब मॉर्निंग वॉक करने वालों को पैसे देने होंगे। उन्हें 350 रुपये प्रति माह भुगतान करना होगा। खेल विभाग की ओर से इसको लेकर सूची जारी कर जानकारी दी गई है। महापौर व अधिकारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह के अनुसार आठ अप्रैल से सुबह पांच से आठ बजे तक 10 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग स्टेडियम में निःशुल्क टहल सकेंगे। एक मई से शुल्क देना होगा। साथ ही उनके कार्ड भी बनाए जाएंगे। 

मॉर्निंग वॉकर्स को खेल विभाग से फार्म प्राप्त कर उसे भरकर शुल्क के साथ जमा कराना होगा। एक मई से स्टेडियम में कार्डधारकों को ही प्रवेश मिलेगा।

Share this story