Varanasi Weather : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, वाराणसी में बदलेगा मौसम, जानिये अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

वाराणसी। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय प्रभाव के चलते मंगलवार को पूर्वांचल में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में बादलों की आमद के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि 13 अप्रैल तक क्षेत्र में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे गर्मी और तपिश से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
चक्रवात के प्रभाव के चलते दिन में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, वहीं हवाओं की गति भी तेज रहने की संभावना है। मौसम के इस बदलाव से जहां किसानों को कुछ सतर्कता बरतनी होगी, वहीं आम लोगों के लिए यह बदलाव सुकूनदायक साबित हो सकता है। दरअसल, पिछले चार दिनों से तीखी धूप और तपिश लोगों को बेहाल कर रही थी। वाराणसी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया था।
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनी है। इसका प्रभाव वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा। इसके चलते मौसम में बदलाव होगा। वहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी व तपिश से राहत मिलेगी। हालांकि फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है।