मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन, जानिये रूट और शेड्यूल

वाराणसी। 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से 25 जून तक होगा। गर्मी में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के संचालन की पहल की है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
09183 मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात 10.50 बजे खुलेगी और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। 09184 वाराणसी कैंट से शुक्रवार दोपहर 02.30 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल का संचालन हो रहा है। बड़ोदरा से ये ट्रेन 14,21,28 अप्रैल, 05,12,19,26 मई, 02,09,16,23 और 30 जून को चलेगी।
वहीं मऊ से 08,15,22,29 अप्रैल, 06,13,20,27 मई, 03,10,17,24 जून और 01 जुलाई को 13 फेरों में चलाई जाएगी। बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट बड़ोदरा स्टेशन से देर शाम 7 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 6.40 बजे बनारस होते हुए मऊ से रात 8.45 बजे पहुंचेगी। 11.45 बजे खुलेगी और रात 1.35 बजे बनारस होते हुए तीसरे दिन बड़ोदरा में 12.45 बजे पहुंचेगी।