पीएम मोदी के आगमन से पूर्व आदिकेशव घाट पर चला स्वच्छता अभियान, गूंजे भक्तिरस में डूबे कीर्तन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को संभावित काशी आगमन से पूर्व नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से मंगलवार को आदिकेशव घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम कामदा एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें गंगा-वरुणा संगम स्थली पर स्थित भगवान आदिकेशव की भव्य आरती और पूजन-अर्चन भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री हरि नारायण के आदिकेशव स्वरूप के पूजन से हुई। श्रद्धालुओं ने पुष्पहार, राग-भोग अर्पित कर "ॐ जय जगदीश हरे" की आरती के साथ वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। "श्रीमन्नारायण नारायण हरि हरि" कीर्तन के माध्यम से देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई। जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व घाट की सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर चलाया गया है। मां गंगा और भगवान आदिकेशव से वक्फ संशोधन कानून की सफलता की भी प्रार्थना की गई, जिससे यह जनहित में प्रभावी ढंग से लागू हो सके।

नले

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा किनारे से भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्र किया गया। इस कार्य में कपिलधारा से आए छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही नागपुर, महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में शिवम अग्रहरि, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, अंकिता जेटली, रतन साहू, सोनी और विद्याशंकर पाठक सहित कई स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल रहे। आयोजन ने श्रद्धा, सेवा और स्वच्छता का समन्वय प्रस्तुत किया।

Share this story

News Hub