एडीजीपी आर्म्ड ने जेके पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टीमों को किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 8 अप्रैल (हि.स.)। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड जम्मू-कश्मीर आनंद जैन ने आज जेके पुलिस की बैडमिंटन और टेबल टेनिस टीमों को रवाना किया। यह कार्यक्रम जीओस मेस, गुलशन ग्राउंड, जम्मू में आयोजित एक विदाई समारोह के दौरान संपन्न हुआ।

ये टीमें 9 से 15 अप्रैल 2025 तक कोचीन, केरल में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पुलिस खेल महोत्सव में भाग लेंगी।

खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए एडीजीपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन से जम्मू-कश्मीर पुलिस का नाम रोशन करेंगे, जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है।

उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास और चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। खिलाड़ी समाज में स्पोर्ट्समैनशिप और अनुशासन के आदर्श बनकर उभरते हैं।

इस अवसर पर एडीजीपी ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट्स भी भेंट कीं, ताकि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें हर संभव सहयोग मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story