कुंडों और तालाबों में लगेंगे वाटर रोटेशन सिस्टम, बना रहे ऑक्सीजन लेवल, गर्मी में नहीं मरेंगी मछलियां  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के कुंडों और तालाबों में वाटर रोटेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे ऑक्सीजन लेवल बना रहे और मछलियां नहीं मरेंगी। इसके लिए तालाबों और कुंडों में फव्वारे लगाए जाएंगे। 

दरअसल, गर्मी में पानी में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। इससे मछलियां मरने लगती हैं। इसको देखते हुए तालाबों व कुंडों में फव्वारे लगाए जाएंगे। वाटर रोटेशन सिस्टम के अलावा इन तालाबों को सजाने और संवारने का काम किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। 

तालाबों के आसपास बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। आकर्षक लाइटिंग के साथ पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।

Share this story

News Hub