दूरस्थ त्यूनी क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर, 173 में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। देहरादून जिले के सुदूरवर्ती त्यूनी क्षेत्र में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त 173 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शिविर में 596 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग एवं अन्य प्रमाण पत्र मौके पर निर्गत करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर में 30 से अधिक विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी में बहुद्देश्यीय शिविर लगाने पर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। शिविर में ग्राम हनोल, मेन्द्रथ, दारागाड, सावडा, विनाड-बस्तिल, कूना, रायगी, त्यूनी आदि गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, पीएम आवास, आर्थिक सहायता, मुआवजा, राशन कार्ड, गैस आपूर्ति आदि से जुड़ी समस्याएं रखी।
ग्राम पंचायत सारनी के समस्त ग्राम वासियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सारनी मोटर मार्ग निर्माण के दौरान वर्ष 2022 में गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त की गई है, जिससे गांव मे पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कारवाई नही हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर क्षतिपूर्ति मुआवजा उपलब्ध कराने और ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
अणु चिलवाड मोटर मार्ग पर 20 वर्षों से प्रभावित को प्रतिकर भुगतान न किए जाने पर जिलाधिकारी ने सीडीओ को संबंधित एसडीएम और अधिशासी अभियंता लोनिवि के साथ बैठक करते हुए तत्काल मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय से 250 किलोमीटर दूर राइका भटाड में बच्चों के लिए आवासीय भवन की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर खनिज न्यास मे प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। अटाल युवा कल्याण समिति ने जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता चाहने पर सीडीओ को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। ग्राम केराड में एसएचजी महिलाओं ने टिन शेड निर्माण के लिए डीडीओ को मनरेगा से कार्य करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal