अवैध मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा अवैध मदरसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। साथ ही कार्रवाई को रोके जाने की मांग की है।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन देकर अवैध मदरसों पर की जा रही सील की कार्रवाई को रोके जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि कई मदरसा संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों पूर्व मदरसा संचालन की अनुमति और पंजीकरण के लिए आवेदन किए हैं, किन्तु अभी तक उन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के मदरसों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से लोगों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है।ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, राव हाजिद अली, पूनम भगत, सुनील चौहान, चौधरी गुलसनन्वर, शादाब कुरैशी, मौलाना आरिफ, नई कुरेशी, हाजी इरफान, शाहनबाज अली, राव फरमान अली, नरेश कुमार, दिलशाद, सलीम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अरशद ख्वाजा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub