महिला का पर्स लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने लूट के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से हजारों रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पूजा पत्नी प्रमोद निवासी अशोकनगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 20 मार्च को एक पर्स लूटकर फरार हो गया था। पर्स में 15 हजार रुपये व पासबुक थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपित को बुचड़ी फाटक जाने वाली सड़क की तरफ खाली मैदान के पास ढंडेरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए 1500 रुपये, पासबुक बरामद की। आरोपित का नाम साजिद अली पुत्र शाहनवाज अली निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की बताया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला