वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम 25 को
Mar 24, 2025, 19:13 IST
WhatsApp Channel
Join Now

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर मंगलवार को युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव ने बताया कि जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज संस्थान के सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा की जाएगी। इस दौरान देश में एक चुनाव विषय पर छात्रों से चर्चा की जाएगी और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश