कालीतीर योजना के लिए 642.88 करोड़ रूपये के कार्यादेश जारी -जल संसाधन मंत्री

जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि धौलपुर जिले की कालीतीर योजना के टेन्डर 11 जनवरी 2023 को जारी कर स्वीकृति उपरांत 15 मई 2023 को 642.88 करोड़ रूपये के कार्यादेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में धौलपुर लिफ्ट परियोजना तथा कालीतीर परियोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु 950 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का सिंचित क्षेत्रीय विकास मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि धौलपुर लिफ्ट परियोजना में 834 करोड़ रुपए के कार्य किये जाने थे। इसमें से 534 करोड़ रुपए व्यय किये जा चुके हैं। इसी प्रकार कालीतीर परियोजना में 171 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि धौलपुर लिफ्ट परियोजना के कार्य इसी वर्ष पूरे होने संभावित हैं।
इससे पहले विधायक रोहित बोहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कालीतीर योजना पर 197.94 करोड़ रूपये व्यय कर 30 प्रतिशत वित्तीय प्रगति अर्जित की गयी है। भौतिक रूप से कार्य वन्यजीव एवं वन विभाग से स्वीकृति उपरांत किया जाना प्रस्तावित है। कार्य को पूर्ण करने की संभावित तिथि 24 नवम्बर 2025 है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल