यात्रियों से भरी जीप असंतुलित होकर पेंड से टकरायी,आधा दर्जन हुए घायल

WhatsApp Channel Join Now
यात्रियों से भरी जीप असंतुलित होकर पेंड से टकरायी,आधा दर्जन हुए घायल


पूर्वी चंपारण,03 अप्रैल (हि.स.)। जिला में सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड में गुरुवार को सवारी से भरी एक जीप महदेवा पुल के समीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे जीप पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जीप मोतिहारी से सुगौली आ रही थी।

घायलों की चीख पुकार सुन अगल-बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जीप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।वही तीन लोगो की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना में घायल बालक राजा बाबू ने बताया कि जीप के पेड़ से टकराने के बाद चालक जीप छोड़ कर फरार हो गया। घायलों में धरमपुर की रीना देवी,मधुमालती की मैमून नेशा और लक्ष्मीपुर का राजा बाबू सहित अन्य बताये गये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub