बीएड इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रथम सत्र का समारोहपूर्वक हुआ समापन

WhatsApp Channel Join Now
बीएड इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रथम सत्र का समारोहपूर्वक हुआ समापन


अररिया, 03 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज के कन्या मध्य विद्यालय में चार सप्ताह से चल रहा बीएड इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रथम सत्र का समारोहपूर्वक गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्या उषा रानी, रिंकू कुमारी ,कंचन कुमारी, बीएड विभा के पर्यवेक्षक राजेश कुमार के द्वारा दीप जलाकर एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुई। जिसके बाद विदाई समारोह सत्र की शुरुआत हुई। बीएड विभाग के प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं द्वारा दिया गया पौधा का स्कूल में प्रधानाचार्या एवं पर्यवेक्षक राजेश कुमार और छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।

विद्यालय के बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटर्नशिप के दौरान अपने अनुभव को व्यक्त किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा गीत और संगीत के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य उषा रानी ने बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सब स्कूल में सीखने आते हैं और स्कूल के छात्राओं को नए-नए नवाचार गतिविधियों से नवाजते हैं। जिससे स्कूल के छात्र छात्रा अपने कर्म पत्र पर अग्रसर होते हैं।पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने विद्यालय के सारे शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या को बधाई देते हुए स्कूल में बीएड छात्र-छात्राओं को नए-नए अनुभव से परिचित कराने की प्रशंसा की।

मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विद्यालय के छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था।जिसमें पेंटिंग ,रंगोली ,वाद विवाद ,खेलकूद ,नृत्य ,संगीत, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके और विद्यालय की शिक्षकों में प्रधानाचार्या रिंकू कुमारी,कंचन कुमारी ,कुमारी नीरू,किरण,संगीता मेहता ,विकास आनंद,कुमारी भारती,तरन्नुम जहां आदि उपस्थित थी। |

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub