सरस डेयरी ने पशुपालकों से दूध खरीद की कीमतें बढ़ाई

WhatsApp Channel Join Now
सरस डेयरी ने पशुपालकों से दूध खरीद की कीमतें बढ़ाई


सरस डेयरी ने पशुपालकों से दूध खरीद की कीमतें बढ़ाई


जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। सरस डेयरी ने दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदे जाने वाले पशुपालकों के दूध की दरों में 50 पैसे प्रति फैट की दर से बढ़ोतरी कर दी है। दूध की दरों में बढ़ोतरी से पशुपालकों को फायदा होगा।

जयपुर सरस डेयरी के प्रभारी (एफओसी) ने आदेश जारी किए हैं कि एक अप्रैल से दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदे जाने वाले पशुपालकाें का दूध आठ रुपये फैट खरीदा जाएगा। वहीं इसमें दाे रुपये प्रति किलोग्राम फिक्स बोनस दिया जाएगा।

पांच रुपये प्रतिलीटर मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत अनुदान (बोनस) बैंक खाते के माध्यम से सीधा (डीबीटी) पशु पालकों के बैंक खातों में किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story