रीट- 2022 के कैंडिडेट्स 17 अप्रैल तक आवेदन कर ले सकेंगे मूल ओएमआर की कॉपी

अजमेर, 3 अप्रैल (हि.स.)। रीट 2022 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मूल ओएमआर की प्रति लेने का अवसर दिया है। इसके लिए 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इस रिकॉर्ड को नष्ट करने की कार्रवाई करेगा।
रीट समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रीट 2022 के कैंडिडेट्स अगर मूल ओएमआर की प्रति चाहते है तो 17 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए तीन सौ रुपये शुल्क भी पोस्टल ऑर्डर रजिस्टर्ड डाक या व्यक्तिश: जमा कराना होगा। अंतिम तिथि के बाद इस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
रीट 2022 में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे और उसमें से आठ लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए। इसी साल बोर्ड प्रशासन ने रीट 2024 का आयोजन भी करा लिया। इसका परिणाम आना बाकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित