प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की अपील,आपार कार्ड बनाने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की अपील,आपार कार्ड बनाने की अपील


अररिया, 03 अप्रैल(हि.स.)।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के आपार कार्ड की अनिवार्यता पर छात्र-छात्राओं से आपार कार्ड बनवाने की अपील की। एसोसिएशन के अररिया जिलाध्यक्ष कुमार अनुप , महासचिव खुर्शीद खान एवं कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिन्हा ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए आपार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।

महासचिव खुर्शीद खान ने बताया कि जो बच्चे अपने देश मे पढ़ रहे हैं, उनका आपार कार्ड उनके स्कूलों मे बनाया जा रहा है। लेकिन जो भारतीय बच्चे सीमा पार नेपाल के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उनको आने वाले समय मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपार आईडी कार्ड मे अब सभी बच्चो को एक यूनिक यूनिफाइड नंबर मिलेगा। जिसमें सारा डिटेल अंकित होगा। बच्चे कहां पढ़े हैं और किस स्कूल मे रहे सहित 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में क्या मार्क्स आया।सभी आपार कार्ड के डीजी लॉकर में सुरक्षित रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी,मेडिकल,इंजीनियरिंग या विदेश मे पढ़ने जाने के लिए इसी आपार कार्ड के आधार पर अप्लाई करना पड़ेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिन्हा ने अविभावकों से अपील करते हुए अनुरोध किया कि विद्यालयों मे जाकर बच्चो का आपार कार्ड जरूर बनवाए। बिना इस कार्ड के आपके बच्चो का अब बैंक में खाता या किसी भी तरह का कोई सरकारी सुविधा नही मिल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub