सीएम योगी पहुंचे कश्मीरीगंज, श्री रामजानकी मंदिर की रखेंगे आधारशिला, तीन मंजिला भव्य मंदिर का होगा निर्माण

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में मीटिंग समाप्त कर कश्मीरीगंज खोजवां पहुंच गए हैं। सीएम यहां श्रीरामजानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यहां प्रभु श्रीराम के भव्य तीन मंजिला मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। तीन साल में मंदिर बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
सीएम एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने राजातालाब के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास कार्यों व पीएम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए।
इसके बाद सीएम कश्मीरीगंज खोजवां पहुंचे। श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद कालभैरव मंदिर जाएंगे। काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन करने के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।