रामगढ़ एएसआई के मामले में मुख्यमंत्री करें उचित कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ एएसआई के मामले में मुख्यमंत्री करें उचित कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी


रांची, 31 मार्च( हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ एएसआई के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत से उचित कार्रवाई की मांग की है।

श्री मरांडी ने कहा कि जानकारी मिली है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई अपील के कारण रामगढ़ थाने में तैनात एएसआई सुजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

श्री मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि अपील को सुनने के बाद कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि एसआई ने किसी विशेष जाति या धर्म को निशाना बनाकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि इस पुलिसकर्मी को दंडित करने का कारण क्या था और यह निर्णय किसके निर्देश पर लिया गया।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन उक्त मामले का संज्ञान लेकर उचित कारवाई सुनिश्चित करें। यदि इसी तरह तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को दंडित करने की कार्रवाई होती रही, तो समाज में अमन-चैन और सौहार्द्र बनाए रखना कैसे संभव होगा?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub