वाराणसी : रमाकांत बने अखिल भारतीय कलवार, कलार जायसवाल महासभा का प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्टजनों का हुआ सम्मान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पराड़कर भवन में अखिल भारतीय कलवार, कलार, कलाल जायसवाल महासभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रमाकांत जायसवाल को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। उन्हें जिला स्तरीय कमेटी के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं समाज के विशिष्टजनों का सम्मान किया गया। 

संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्णचंद्र झरीवाल ने समाज को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि "OBC में बनिया, बनिया में व्यापारी" का नारा सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का आंदोलन है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जायसवाल और वैश्य समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी के प्रति सचेत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज उसी दल का समर्थन करेगा जो राजनीतिक रूप से इसे आगे बढ़ने का अवसर देगा।

नले

रमाकांत जायसवाल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत जायसवाल को पूरे प्रदेश में महानगर और जिला स्तर पर कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और उसे राजनीतिक हक दिलाने की एक जिम्मेदारी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वहन करूंगा और 'जितनी साझेदारी, उतनी हिस्सेदारी' के नारे को सशक्त करूंगा।" 

नले

इस अवसर पर छोटेलाल जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, अवधेश जायसवाल, गौरव जायसवाल, शरद केसरी, आकाश जायसवाल, आलोक शाह, रोहित जायसवाल, किशन जायसवाल, रविकांत विश्वकर्मा, जितेंद्र जायसवाल, अमन जायसवाल, डॉ. सुशील जायसवाल, डॉ. प्रमोद जायसवाल, विनोद जायसवाल, सतीश जायसवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम जायसवाल और किशन सेठ ने किया, जबकि अध्यक्षता शिवराम जायसवाल ने की।

Share this story