लंका क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात, मालिक ने खुद खोज निकाला चोरी हुआ ट्रैक्टर, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना चौकी अंतर्गत चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला एक ट्रैक्टर चोरी का सामने आया है, जहां चार शातिरों ने एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया।

घटना की सूचना ट्रैक्टर मालिक ने उसी रात पुलिस को फोन द्वारा दी, लेकिन सुबह तहरीर देने के बावजूद 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर मालिक ने खुद जीपीएस के जरिए अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली की लोकेशन ट्रेस कर ली और मौके पर पहुंच गए, लेकिन रमना पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।

जब ट्रैक्टर मालिक ने जनता थाना क्षेत्र में अपने ट्रैक्टर की लोकेशन पाई और वहां के इंस्पेक्टर से संपर्क किया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर बरामद कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैक्टर मालिक के मुताबिक, चोरी की रात चार नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और उसके कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी, जिससे वह बाहर न आ सके। जब उन्हें आवाज सुनाई दी और बाहर निकलने की कोशिश की, तो दरवाजा बंद पाया। उन्होंने अपने बच्चों को फोन करके बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला।

रमना चौकी पुलिस पर लापरवाही के आरोप

ट्रैक्टर मालिक का आरोप है कि उन्होंने कई बार रमना चौकी इंचार्ज को फोन किया, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं, रमना चौकी क्षेत्र में पहले भी ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।

इसके अलावा, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रमना चौकी को ग्रामीणों द्वारा घेराव भी किया गया था, लेकिन अब तक गायब हुए एक बच्चे का सुराग तक पुलिस नहीं लगा पाई है। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।
 

Share this story

News Hub