पानीपत में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर मां बेटी ने दी जान

WhatsApp Channel Join Now


पानीपत, 31 मार्च (हि.स.)। पानीपत में नई अनाज मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार दोनों अपने घर से सुबह निकली थी। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि दोनों ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलने पर परिवार वाले सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों की पहचान की गई। इसके बाद शवों का पंचनामा भरवा कर मां बेटी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

शवों का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होगा।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय पूनम और 15 वर्षीय बेटी प्रिया निवासी गांव चंदौली के रूप में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला गांव के सरकारी स्कूल में मिड डे मील कुक थी। बेटी भी उसी स्कूल में पढ़ती थी। बेटी ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी।पुलिस के अनुसार, महिला का पति दिव्यांग है। जो नशे का आदी है। जिसके चलते रोजाना घर में क्लेश होता रहता था। इसी से परेशान होकर मां-बेटी ने यह कदम उठाया। दोनों सुबह घर से निकली और शाम बाद परिजनों को मौत की सूचना मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story