अपहृत युवक सकुशल बरामद, दाे अपहरणकर्ता गिरफ्तार
दुमका,31 मार्च (हि.स.)। युवक को अपहरण कर चार लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के दो आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण की यह घटना रविवार को नेतूरपहाड़ी के पास हुई थी। युवक के बड़े भाई अशोक कुमार दास के बयान पर मुफस्सिल थाना में दोनों आरोपित बलिया डंगाल के सुब्रोत मंडल और रसिकपुर नागडीह निवासी बिट्टू कुमार मंडल के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को दोनों को केन्द्रीय कारा भेज भी दिया है। बरामद युवक राजीव कुमार पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना अन्तर्गत शिवरामपुर का निवासी है। भाई अशोक कुमार दास का बयान है कि उसका छोटा भाई राजीव कुमार रसिकपुर स्थित दिनेश लॉज में रहकर शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 30 मार्च की रात में भाई के एक मित्र अंकित कुमार ने फोन कर बताया कि उसके भाई को कहीं अज्ञात जगह पर कुछ लोगों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। उक्त लोग पैसे की मांग कर रहा है। वे तुरंत दुमका पहुंचे और सोमवार को दिन के करीब 11 बजे उनके मोबाइल से फोन आया और कहा गया कि तुम्हारा भाई हमारे पास है। चार लाख रुपया फिरौती के रुप में मांग की गई। उक्त रुपए को शाम तक बताए जगह पर पहुंचा दिया जाए। फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे भाई को साइबर फ्रॉड के केस में फंसाकर पुलिस को सौंप देंगे। साथ ही अपरहणकर्ताओं ने धमकी देते हुए कहा कि समाज में भाई की इज्जत को खराब कर देंगे। ऐसी धमकी मिलने पर अशोक ने पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने टेक्नीकल सेल की मदद से दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार