पाली में माइंस का पत्थर मासूम पर गिरा, उपचार के दाैरान मौत

पाली, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल के निकट स्थित करणजी का गुड़ा के पास स्थित एक माइंस में माता-पिता मजदूरी का काम कर रहे थे। छह साल का बेटा खेल रहा था। इस दौरान माइंस से पत्थर टूटकर उसके ऊपर गिर गया। जिससे मासूम को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल के निकट स्थित करणजी का गुड़ा के पास स्थित एक माइंस में रविवार को खेल रहे छह साल के देवाराम पुत्र प्रकाश राम पर माइंस से टूटकर पत्थर गिर गया। जिससे उसकी पीठ में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए रविवार शाम को उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके पीठ पर 15 से ज्यादा टांके लगाए गए। बाद में आवश्यक जांच करवा उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन हादसे में उसे अंदरूनी चोटें आई। रात में उसकी मौत हो गई। देर रात को ही परिजन बिना पोस्टमार्टम के बॉडी ले गए। जिसका सोमवार सुबह नम आंखों से परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
राजसमंद जिले के निचला घाट (चारभुजा) निवासी प्रकाश कुमार अपनी पत्नी कमली बाई और तीन बच्चों के साथ यहां माइंस में मजदूरी का काम करता था और झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ यही रहता था। उसके तीन बच्चों में से देवाराम सबसे बड़ा बेटा था। जिसकी रविवार को हादसे में मौत हो गई। अब तीन साल का बेटा दल्लू और 22 माह की बेटी सुनीता है। जिसे गले लगाकर मां कमलीदेवी रोते हुए अपने बड़े बेटे देवाराम की मौत का शोक मनाते रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित