भारतीय नववर्ष : शोभायात्रा मार्ग में बांटे पीले चावल, उत्सव में पधारने का सानुरोध निमंत्रण


उदयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष संवत 2082 के स्वागत में तीन दिवसीय आयोजनों का उत्सवी शुभारंत शुक्रवार प्रात: वेला में घोष निनाद से होगा। शहर के छह देव स्थानों पर घोषवादन की मंगल ध्वनि से शहर को भारतीय नववर्ष की वेला के आगमन की सूचना दी जाएगी। इसके बाद सांध्य वेला में प्रतिभा प्रकटीकरण कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व, गुरुवार सायंकाल मुख्य शोभायात्रा मार्ग पर शहरवासियों को पील चावल व पत्रक बांटकर आयोजनों में सहभागिता का सानुरोध निमंत्रण दिया गया।
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से उदयपुर में भारतीय नववर्ष को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस बार नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आरंभ अवसर पर आयोजनों का विस्तार करते हुए तीन दिवसीय आयोजनों की रचना की गई है।
28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे बोहरा गणेशजी मंदिर, जगदीश मंदिर, गुरुद्वारा सचखण्ड दरबार सिख कॉलोनी, रामदेव मंदिर ठक्करबापा कॉलोनी, जैन मंदिर सेक्टर-4, एकलव्य कॉलोनी खेड़ादेवी मंदिर में घोषवादन किया जाएगा। घोषवादन के लिए उन समाजों से भी आग्रह किया गया है जिनके पास समाज के घोषदल तैयार हैं। इसके बाद सायंकाल 6 बजे नगर निगम प्रांगण में स्थानीय प्रतिभाओं का प्रकटीकरण समारोह होगा। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिभाओं की लोक संस्कृति और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां होंगी।
इससे पूर्व, गुरुवार सायंकाल संत समाजा के सान्निध्य में मुख्य शोभायात्रा मार्ग पर पीले चावल व पत्रक बांटकर निमंत्रण दिया गया। गांधी ग्राउंड से आरंभ होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट, बापू बाजार से होते हुए टाउन हॉल तक पीले चावल व निमंत्रण पत्रक बांटे गए।
इस दौरान, महंत इंद्रदेव दास, महंत राधिकाशरण, महंत नरपत राम, कल्लाजी धाम के गादीपति हेमंत जोशी, सिख समाज के प्रतिनिधि आदि का सान्निध्य रहा।
29 को विशाल भगवा युवा वाहन रैली का आयोजन
-नववर्ष उत्सव के तहत 29 मार्च शनिवार अपराह्न 4 बजे विशाल भगवा युवा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली फतेह स्कूल से प्रारंभ होकर सूरजपोल, हाथीपोल, चेतक सर्कल, लोक कला मंडल, मीरा कन्या महाविद्यालय, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल, शक्तिनगर, टाउन हॉल तक निकाली जाएगी। वाहन रैली कार्यक्रम में बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। वाहन रैली में सभी प्रतिभागी केसरिया साफा और श्वेत परिधान में शामिल होंगे। इसके साथ ही शहर के विद्यालयों और महाविद्यालयों से नववर्ष पर प्रभात फेरी निकालने का आग्रह भी किया जा रहा है।
30 मार्च को भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या
-30 मार्च रविवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 3 बजे गांधी ग्राउंड से प्रारंभ होकर हाथीपोल, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में मातृशक्ति मंगल कलश धारण किए मंगलाचार गाते हुए चलेंगी। शोभायात्रा में झांकियां, अखाड़े, धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़े और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। नगर निगम प्रांगण पहुंचने के बाद सायंकाल 7 बजे से नगर निगम प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली अपनी मधुर प्रस्तुतियां देंगे। इस मुख्य आयोजन में बड़ीसादड़ी स्थित गोपाल पुरुषोत्तम आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज तथा झाड़ोल स्थित मांकड़ादेव धाम के गुलाबदास महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता