स्टंटबाज बुलेटरानी का 22 हजार का चालान कटा, वाहन सीज

WhatsApp Channel Join Now
स्टंटबाज बुलेटरानी का 22 हजार का चालान कटा, वाहन सीज


फिरोजाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। स्टंटबाजाें के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर भारी जुर्माना और वाहन सीज करने की कार्रवाई की है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने एक युवती स्टंटबाज की बुलेट को सीज करते हुए 22 हजार रुपये का चालान किया है। बुलेटरानी युवती इन दिनों सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटाेरने में लगी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार काे बताया कि इंस्टाग्राम पर खतरनाक स्टंट करते हुये एक वीडियो वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेकर जांच की गई तो पता चला कि बुलेटरानी के नाम से इंस्टाग्राम पर कई रील बनी हुई है। इसमें युवती हाथ छोड़कर बुलेट चला रही है। कई स्टंट भी किए हैं। इसमें लाइनपार थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल स्वामी को चिन्हित कर माफीनामा लिखवाया है। इसके साथ ही यातायात प्रभारी महेश यादव ने बुलेट का 22 हजार रुपये का चालान कर उसे एमबी एक्ट में सीज कर दिया है। साथ ही चालक को कड़ी हिदायत दी गई है कि आगे से ऐसा न हो, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story

News Hub