निषादराज जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, निषादराज के साथ माउंटेन मैन की झांकी ने लुभाया, भजन-कीर्तन के साथ भंडारा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निषादराज की जयंती पर मां गंगा निषादराज सेवा न्यास की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान तरह-तरह की झांकियों ने लोगों को लुभाया। खासतौर से निषादराज और माउंटेन मैन दशरथ मांझी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा निषादराज घाट भदैनी पहुंचकर समाप्त हुई। वहां भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

vns

नाविक समाज की ओर से निषादराज जयंती के अवसर पर बुधवार को गंगा में नौका संचालन बंद रखा गया। नाविक समाज के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। मेयर अशोक तिवारी ने इसकी शुरुआत की। शोभायात्रा राजेंद्र प्रसाद घाट के पास चितरंजन पार्क से शुरू होकर गोदौलिया, सोनारपुरा होते हुए भदैनी पहुंची। शोभायात्रा में तरह-तरह के वाद्य यंत्रों और झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया। वाद्ययंत्रों की धुनों पर नाविक समाज के लोग नाचते-गाते चल रहे थे। 

vns
मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने बताया कि शोभायात्रा में बनारस के साथ ही आसपास के जिलों के नाविक समाज के लोग भी शामिल हुए। झाकियों में भगवान निषादराज और माउंटेन मैन दशरथ मांझी की झांकी विशेष है। संगठन मंत्री शम्भू साहनी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह परंपरा काफी पुरानी है। संगठन महामंत्री राकेश साहनी बबलू ने कहा कि प्राचीन काल से निषाद समाज का जो गौरव रहा है, उसकी झलक इस शोभायात्रा में दिखी। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा, ओपी कश्यप, सुचित निषाद समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story

News Hub