पत्नी की हत्या मामले में 20 हजार का इनामी पप्पू गिरफ्तार
Apr 2, 2025, 18:43 IST
WhatsApp Channel
Join Now

पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल (हि.स)।जिले के आदापुर थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले 20 हजार के इनामी आराेपित पप्पू काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के अनुसार आरोपित 2023 से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी करते हुए भावनपुर गांव निवासी पप्पू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि आरोपित बीते कई साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। हालांकि इस पर नजर रखी जा रही थी।गिरफ्तार इनामी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार