जांजगीर : यातायात पुलिस के जवान पर ड्यूटी करने के दौरान हमला करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : यातायात पुलिस के जवान पर ड्यूटी करने के दौरान हमला करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार


कोरबा/जांजगीर, 02 अप्रैल (हि. स.)। जिले के खाेखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के जवान पर हमला करने वाले तीन आराेपिताें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधिवत कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे आराेपिताें का जांजगीर शहर में पैदल जुलूस निकाला गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान एक अप्रैल को यातायात पुलिस आरक्षक द्वारा मां मनका दाई मंदिर खोखरा मंदिर के मुख्य मार्ग में ड्यूटी कर रहा था जो रात्रि लगभग 07.00 बजे एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार होकर मां मनका दाई मंदिर की तरफ जाने लगा तो ड्यूटी पर तैनात यातायात का जवान रोककर पूछताछ की। वे दोनों अपना नाम दीप सूर्यवंशी एवं बादल सूर्यवंशी निवासी सूर्या चौक खोखरा निवासी होना बताया, तब उक्त दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल को वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिये बोला। उसी दौरान उन दोनों के साथ उनके दो साथी एक मोटरसाइकिल में पीछे से आये और चारो लोग एक राय होकर हम लोगों के मोटरसाइकिल को जाने से रोकते हो कहकर यातायात के जवान को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। रिपोर्ट पर आरोपिताें के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन में आरोपित दीप कुमार सूर्यवंशी, बादल सूर्यवंशी व अजय कुमार सूर्यवंशी को उनके सकुनत से पकड़ा, जिसको हिरासत में लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपिताें को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ एक राय होकर घटना घटित कारण जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त माेटरसाइकिल बजाज सीटी-100 को जब्त किया गया। आरोपिताें को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपित फरार है, जिसके मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story

News Hub