डीएलएड में प्रवेश के लिए 26 अप्रैल तक मांगे आवेदन, 29 मई को परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
डीएलएड में प्रवेश के लिए 26 अप्रैल तक मांगे आवेदन, 29 मई को परीक्षा


धर्मशाला, 02 अप्रैल (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड कोर्स 2025-27 के लिए 29 मई को प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जा रहा है।

प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी कल शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर लिंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं में जनरल

कैटेगरी के लिए 900 रुपये, एससी,एसटी, ओबीसी, पीएचएच और ईडब्ल्यूएस को 600 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा बोर्ड किसी अन्य माध्यम से

शुल्क स्वीकार नहीं करेगा। इसके बाद 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक विलंब शुल्क पांच सौ रुपये के साथ आवेदन करना होगा। वहीं 30 अप्रैल से दो मई तक जमा करवाए गए आवेदनों की शुद्धियां की जाएंगी। आवेदन शुल्क प्रभावित होने के चलते बोर्ड की ओर से अभ्यर्थी को श्रेणी और उप श्रेणी में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि कोई अभ्यर्थी श्रेणी और उप श्रेणी में सुधार करना भी चाहता है तो वह निर्धारित तिथियों पर बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद सुधार के संबंध में किसी भी पत्र या ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story