पचास शहरों के फैंस के साथ देश में आईपीएल फीवर पैदा करने के लिए तैयार है फैन पार्क

बीकानेर, 21 मार्च (हि.स.)। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से 50 शहरों के फैंस के साथ मिलकर पूरे देश में आईपीएल फीवर पैदा करने के लिए फैन पार्क अब तैयार है। आईपीएल शनिवार, 22 मार्च से शुरु हो रहा है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीसीसीआई प्रतिनिधि सत्यपाल ने बताया कि इस बार का टाटा आईपीएल पहले से कहीं बड़ा, जुनून भरा और दिलचस्प होगा। इस बार सारा धमाल फैंस करेंगे। सीटियां बजाना, चीयर करना, फेस पेंटिंग, भोर मचाना, पागलपंथी (क्रेजी स्टंट) सबसे क्रेजी फेंस क्रिकेट के खेल, खिलाडिय़ों, पसंदीदा टीमों पर प्यार लुटाएंगे और भी बहुत कुछ होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर के धरणीधर क्रिकेट मैदान पर शनिवार को सांय साढ़े छह बजे कोलकाता नाइट राइडर्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का मैच बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट फेंस को दिखाया जाएगा वहीं रविवार, 23 मार्च को दोपहर ढाई बजे इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स व चैन्नई सुपरकिंग्स व मुम्बई इंडियंस का क्रिकेट मैच बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को दिखाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वैन्यू लाइव एक्शन दिखाएगा ताकि फैंस को स्टेडियम की तरह मैच देखने का आनंद मिले। प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क है।
सत्यपाल के अनुसार एक साथ इतनी मस्ती होगी तो फैंस को लगेगा कि वे स्टेडियम में बैठकर अपनी-अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं। रोमांच और एक्साइटमेंट का तड़का लगाने के लिए फैन पार्क के विजिटर अपनी फेवरीट टीम, खिलाड़ी या क्रिकेट के खेल पर सच्चा प्यार लुटा कर यह दिखा सकते हैं कि क्या होता है फैन मोमेंट।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव