श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, बॉडी छोड़ भागे ग्रामीण, तीन गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, बॉडी छोड़ भागे ग्रामीण, तीन गंभीर घायल


पाली, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के निकट गुड़ा एंदला गांव में एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर जा रहे 70-80 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। लगभग सभी लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारे। तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पाली जिले के निकट गुड़ा एंदला गांव निवासी बुजुर्ग पूराराम(65) का रविवार रात को देहांत हो गया था। सोमवार सुबह मृतक के परिजन, रिश्तेदार ओर ग्रामीण बॉडी लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर जा रहे थे।

इस बीच उन्होंने श्मशान में बॉडी रखी तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सब बचने के लिए इधर-उधर भागे। मधुमक्खियों ने लगभग सभी को डंक मारे।

घायलों को उपचार के लिए गुड़ा एंदला और गुंदोज हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से तीन गंभीर घायल गुड़ा एंदला निवासी देवाराम (65) पुत्र भीमाराम, हिमताराम(62) निवासी कानेलाव गांव और मंगलाराम (40) पुत्र पूराराम घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है। कुछ घायल गुंदोज और गुड़ा एंदला हॉस्पिटल में उपचार ले रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub