रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में निकली मोटरसाइकिल रैली

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में निकली मोटरसाइकिल रैली


धमतरी, 5 अप्रैल (हि.स.)। राम जन्म महोत्सव पर श्रीराम नवमी आयोजन समिति एवं सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर समिति बनियापारा धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी की पूर्व संध्या पर पांच अप्रैल की शाम शहर में बाईक रैली निकली। मोटरसाइकिल रैली में रामभक्तों का उत्साह देखते ही बना।

शहर में समिति द्वारा 2008 से प्रारंभ वर्ष भव्य शोभायात्रा एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। मोटरसाइकिल रैली श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई।

मोटरसाइकिल रैली देवश्री टाकीज रोड, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, पावर हाउस दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां मां दुर्गा को श्रृंगार एवं चढ़ावा अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात रैली गोल बाजार, सदर बाजार, बिलाई माता मंदिर, लक्ष्मी निवास चौक, आंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक होते हुए पुनः श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। श्रीराम नवमी आयोजन समिति के तीरथ राज फुटान ने बताया कि श्रीराम के जन्मोत्सव पर छह अप्रैल को भगवान श्रीरामचंद्र का अभिषेक, श्रृंगार एवं त्रिपुण संस्कार दोपहर सवा तीन बजे संपन्न होगा तत्पश्चात चार बजे महाआरती के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रभु श्रीराम को रथ में विराजमान कर विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों एवं धार्मिक आयोजनों के साथ रथयात्रा प्रारंभ होगी, जो महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेगी, जहां श्रृंगार चढ़ावा एवं प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story