अनाथ बच्चों की सेवा का प्रण सक्षम व्यक्ति लें तो कोई बेसहारा नहीं रहेगा : मनीष शुक्ला

लखनऊ, 05 अप्रैल (हि.स.)। बेसहारा बच्चों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यदि ऐसे बच्चों की सेवा करने का प्रण सभी सक्षम व्यक्ति लें तो कोई भी बच्चा बेसहारा नहीं रहेगा। यह एक पवित्र कार्य है।
यह बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने शनिवार को शास्त्रार्थ फाउंडेशन द्वारा राजकीय बाल गृह (शिशु) प्राग नारायण रोड में रह रहे बच्चों के बीच, फल, मिठाई, बंद-मखन, लस्सी, सेरेलैक आदि खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिता स्वर्गीय क्षमापति शुक्ला सदैव असहाय, गरीब व अनाथों की सेवा को प्राथमिकता देते थे। पूरा जीवन उन्होंने धर्म-कर्म में लगा दिया। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर शास्त्रार्थ फाउंडेशन ने उनके जीवन दर्शन के अनुकूल कार्यक्रम किया है।
श्रद्धालु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर दुबे ने कहा कि ईश्वर की वाणी है कि असहाय बच्चों की सेवा से तुम मुझे प्राप्त कर सकते हो। अनाथ बच्चों की सेवा से परम संतोष मिलता है। समाजसेवी शक्ति श्रीवास्तव (रिटायर्ड इंजीनियर) ने कहा कि सभी को अपनी पूरी ताकत से अनाथों की सेवा करनी चाहिए और शास्त्रार्थ फाउंडेशन लगातार अपने सामाजिक-सांस्कृतिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहा है।
भाजपा युवा मोर्चा के नेता आशीष जयसवाल ने कहा कि बच्चों में भगवान का स्वरूप होता है। जिन बच्चों के सिर से माँ-बाप का साया उठ जाता है, उनकी सेवा से बड़ा पुण्य का कार्य इस संसार में कोई नहीं है।समाजसेवी प्राची शुक्ला ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए शिशु गृह के कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र राय, शैलेंद्र अवस्थी, सुनील राय, मिथलेश मिश्रा, सत्येंद्र शुक्ला, सत्य प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन