मध्य प्रदेश को निरोगी एवं स्वस्थ प्रदेश बनाना हमारा लक्ष्यः आयुष मंत्री परमार

- धार एवं बड़वानी जिले के सिकल सेल एनीमिया ग्रसित रोगियों के लिए आयुर्वेद औषधि वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ
भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्म दिवस के अवसर पर मंत्रालय में आयुष विभाग अंतर्गत धार एवं बड़वानी जिले के सिकल सेल एनीमिया ग्रसित रोगियों के लिए एड ऑन थैरेपी के रूप में आयुर्वेद औषधि वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प, सिकल सेल एनीमिया मुक्त भारत को साकार करने करने के लिए गति देने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश से सिकल सेल एनीमिया नामक जटिल रोग को जड़ से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।
मंत्री परमार ने कहा कि प्रदेश के सिकल सेल एनीमिया ग्रसित नागरिकों को इस जटिल रोग से निदान दिलाने के लिए आयुष विभाग प्रतिबद्धता से कार्यरत है। मंत्री परमार ने आशा व्यक्त करते कहा कि प्रदेश को स्वस्थ एवं निरोगी बनाने में यह कार्यक्रम अपनी उपयोगिता सिद्ध करेगा। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से भी लगातार क्रियान्वयन हो रहा है।
मंत्री परमार ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया मुक्त भारत के संकल्प की सिद्धि की दृष्टि से राज्यपाल मंगुभाई पटेल के सतत् निगरानी में प्रदेश में लगातार कार्य हो रहे हैं। सर्वप्रथम दो जिलों धार एवं बड़वानी में, भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसरण करते हुए आयुर्वेद औषधि वितरण आरम्भ किया गया है। मंत्री परमार ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में इस रोग का प्रभाव अधिक है, इस जटिल रोग से प्रभावित नागरिकों को निदान दिलाने के कृत संकल्पित प्रयास किए जा रहे हैं। परमार ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोगी भारत बनाने में, मध्यप्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अंकित करेगा।
इस अवसर पर आयुक्त आयुष उमा आर माहेश्वरी एवं अपर सचिव आयुष संजय मिश्र सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर