ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम करें: प्रभारी मंत्री सिलावट

WhatsApp Channel Join Now
ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम करें: प्रभारी मंत्री सिलावट


ग्वालियर, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिये पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के मौसम में निर्वाध पेयजल आपूर्ति बनी रहे, ऐसी व्यवस्था की जाए। इस सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय से फोन पर चर्चा की।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने कलेक्टर रुचिका चौहान से कहा है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दें, जिससे गर्मी के मौसम में सम्पूर्ण जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को भी फोन के जरिए निर्देश दिए कि ग्वालियर शहर में समस्यामूलक बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं। किसी भी स्थिति में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

मंत्री सिलावट ने जिले की सभी नगर पालिका व नगर परिषदों सहित ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ रखने पर भी विशेष बल दिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी कस्बों व गाँवों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पेयजल के बेहतर इंतजाम किए जाएं। पूर्ण हो चुकीं नल-जल योजनाओं से पेयजल आपूर्ति शुरू कराएं। साथ ही हैंडपंपों के संधारण के लिये विशेष व्यवस्था बनाएं, जिससे हैंडपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल ठीक किया जा सके। पुरानी नल-जल योजनाओं को भी सुदृढ़ करें, जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub