सीधी में बड़ा हादसा टला, यात्री बस बेकाबू हाेकर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित

सीधी, 25 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार दाेपहर काे एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक यात्री बस बेकाबू हाेकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में काेई गंभीर घायल नहीं हुआ है। तीन लाेगाें काे मामूली चाेट आई है। सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के बाघड़ गांव में बस क्रमांक एमपी 53 पी 0711 बेकाबू होकर पलट गई। बस हत्था से भंवर सेन होते हुए बाघड़ की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस का कमानी पट्टा टूट गया। इससे चालक का वाहन पर नियंत्रण खत्म हो गया। बस सड़क से नीचे गिरकर पलट गई। बस में 18 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में बस एक बार पूरी तरह घूम गई। सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर नैकिन ले जाया गया। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के अनुसार तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। उनका इलाज कर घर भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में चालक ने बताया कि बस का पट्टा टूटने से हादसा हुआ। बावजूद इसके किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे