इंदौर में गैस रिफलिंग करने के दौरान ब्लास्ट, दो कर्मचारी झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में गैस रिफलिंग करने के दौरान ब्लास्ट, दो कर्मचारी झुलसे


इंदौर, 25 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में गैस रिफलिंग करने के दौरान ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दाेनाें घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, घटना मूसाखेड़ी इलाके की है। यहां यादव गैस रिफिलिंग शॉप में अवैध रूप से गैस टंकी में रिफिलिंग की जा रही थी। तभी अचानक आग लग गई। कमरे में गैस फैलने से वहां मौजूद दो कर्मचारी, लक्की और मनोज यादव बुरी तरह झुलस गए। आग बुझाने के लिए स्थानीय रहवासियों ने पानी डाला, वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही आजाद नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टीआई विजय सिसौदिया के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ‘दिशा भर्तन’ दुकान में हादसा हुआ है। इसे सन्नी यादव संचालित कर रहा था। इस दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub