चलती बाईक पर आम पेड़ की डाली गिरने से एक की मौत, दो घायल

WhatsApp Channel Join Now
चलती बाईक पर आम पेड़ की डाली गिरने से एक की मौत, दो घायल


दुमका, 12 अप्रैल( हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर चलती बाइक में आम के पेड़ की डाली गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

दरअसल मोहलपहाड़ी पोखरिया के रहने वाले कमलेश यादव अपने चाचा गंगाधर यादव और दोस्त समीर गौराई के साथ शिकारीपाड़ा में अपनी चाय का दुकान खोलने जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों केसरगढ़ गांव के समीप पहुंचे एक आम के पेड़ की बड़ी डाली उन पर गिर गई। हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। कमलेश यादव (22) को आनन-फानन में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमलेश के चाचा और दोस्त को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है। दोस्त समीर गौराई रानेश्वर थाना क्षेत्र के कदमा गांव के रहनेवाला है। यहां बता दे की दुमका शिकारीपाड़ा के बीच सड़क किनारे दर्जनों ऐसे पेड़ है। जो पुराने होकर सूख चुके हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story

News Hub