वाराणसी : फिर बहाल होंगी निरस्त ट्रेनें, जानिये रूट और शेड्यूल

वाराणसी। रेलवे की ओर से निरस्त की गई ट्रेनें फिर बहाल की जाएंगी। ट्रेनें अपने तय रूट से गंतव्य को जाएंगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने निरस्त ट्रेनों के दोबारा संचालन की योजना बनाई है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल और 02 मई को चलने वाली 15109 छपरा- मथुरा एक्सप्रेस बदले मार्ग से सिवान, भटनी, वाराणसी -बनारस-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
16, 21, 23, 25 और 28 अप्रैल को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-सिवान के रास्ते चलेगी। मथुरा से दो मई को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-भटनी-सिवान के रास्ते चलाई जाएगी। 15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग छपरा ग्रामीण वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।