बाबतपुर एयरपोर्ट रनवे विस्तार में चले जाएंगे तीन मार्ग, पीडब्ल्यूडी ने नई सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे विस्तार में सगुनहा, कर्मी, धरमनपुर से दल्लीपुर मार्ग चले जाएंगे। स्थानीय निवासियों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने नए मार्गों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वाराणसी दौरे के दौरान टनल निर्माण का शिलान्यास कर दिया है। इसके बाद निर्माण कार्य से जुड़ी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। जमीन अधिग्रहण में 760 किसानों की जमीन शामिल है। किसानों को नोटिस भेजा जा चुका है। जमीन से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। किसानों को एसडीएम कार्यालय में कागजात जमा करने होंगे। 

एडीएम प्रशासन विपिन कुमार ने बताया कि टनल निर्माण में सिसवां, बसनी और पुरारघुनाथपुर के 760 किसानों की जमीनें ली जाएंगी। कागजात मांगे गए हैं। मुआवजा उनके खाते में भेज दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि 2.70 किलोमीटर लंबा मार्ग करीब 51.94 करोड़ से तैयार होगा। प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है।

Share this story