वाराणसी : डीएम ने सुनी जनता की फरियाद, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप और पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।
एस. राजलिंगम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जन समस्याओं के प्रति लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को समय पर न्याय और समाधान मिले। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे आमजन सीधे प्रशासन से संवाद कर सकते हैं। इसलिए इसकी प्रक्रिया को गंभीरता और संवेदनशीलता से अपनाना आवश्यक है।