बारिश से तापमान में तीन डिग्री की कमी, 19 तक रहेगी गर्मी से राहत

WhatsApp Channel Join Now
बारिश से तापमान में तीन डिग्री की कमी, 19 तक रहेगी गर्मी से राहत


बारिश से तापमान में तीन डिग्री की कमी, 19 तक रहेगी गर्मी से राहत


रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घण्टों में हुई बारिश से तापमान में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया और न्यूनतम तापमान गिरकर 17.9 डिग्री हो गया।

रांची में पिछले 24 घण्टों के दौरान 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। अप्रैल माह में नवम्बर-दिसम्बर जैसी स्थिति रही।

मौसम विभाग ने 19 अप्रैल तक राज्य भर में गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की आशंका जतायी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि काल बैसाखी के कारण मौसम का यह रुख देखने को मिल रहा है।

वहीं बुधवार को रांची में तापमान 30.7, जमशेदपुर में 33 डिग्री, डालटेनगंज में 36.6 और बोकारो में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story

News Hub