कोरबा : एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने बांगो टीआई और प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा, 16 अप्रैल (हि. स.)। एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने बांगो टीआई उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। एक थाने के दो लोगों पर हुई कार्रवाई के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि एसपी सिदार्थ तिवारी ने बेसिंग पुलिसिंग में धार देते हुए कार्य लापरवाही बरतने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस कड़ी में बुधवार काे बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को संस्पेंड कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story

News Hub